Friday 23 July 2021

घर बैठे आय के साधन

                 करोना काल ने बहुत सी  परिभाषाएं बदल दी, अब जीवन शैली पहले सी आसान न रही और संसाधन भी नहीं रहे। जीवन के मायने  बदल गए हैं, नयी परिस्थियों ने जन्म लिया है, स्वास्थ्य कारणो से, लॉक डाउन के चलते बड़े बड़े व्यापार खत्म भी हुए हैं, जिससे आम जन मानस के समक्ष आय के संसाधनों की कमी है। यह रिक्तिता उन परिवारों में और भी ज्यादा आई है, जहां परिवार में कोई व्यक्ति बीमार हुआ है या फिर कोई अधिक बीमार होकर चल बसा, ऐसे में परिवारों ने अपनी क्षमताओं से अधिक खर्च किया है, बहुत से परिवारों ने प्रियजनों के उपचार के लिए कर्ज़ भी लिया है। हालात उन परिवारों के और भी बदतर हो गए हैं, जहाँ घर का मुखिया या कमाने वाला ही चल बसा हो या फिर अत्यधिक बीमारी के कारण अभी भी अपने रोज़गार पर वापस लौटने मे सक्षम नहीं है। ऐसे में लगभग सभी परिवारों को अपने समय का अधिक से अधिक सदुपयोग करने की आवश्यकता है,  परिवार के सभी सक्षम लोगों को कुछ न कुछ कर के आय करनी चाहिए , जिससे अपनी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को पुनः पटरी पर लाने का सहयोग कर सकेंगे । आज  बहुत से ऐसे रोज़गार हैं जो घर से ही किए जा सकते हैं, मैं कुछ ऐसे रोजगार इस लेख के माध्यम से सुझा रहा हूँ , जोकि आम जन मानस के लिए लाभप्रद हो सकते  है , आप इस लेख को अन्य लोगों को फॉरवर्ड करके भी किसी जरूरत मंद परिवार की मदद कर सकते है -

1- ऑनलाइन अध्यापन - बहुत से ऐसे एप्लिकेशन है और ऑनलाइन वेब साइट  हैं , जहाँ ऑनलाइन ट्यूशन से एक बहुत अच्छी आय की जा सकती है, बहुत से विदेशी छात्र भी ऑन लाइन अद्ध्यन करना चाहते हैं , आप स्वतंत्र रूप से भी अपने लिए ऑनलाइन छात्र ढूंढ सकते हैं, यदि आप अपनी अध्यापन शैली विकसित कर लेते हैं और रोचक और बेहतर ढंग से आप पढ़ाते है तो बहुत जल्दी ही मार्केट में अपनी पकड़ बना कर एक शानदार आय कर सकते हैं। यह कार्य करने के लिए आपको बहुत ज्यादा लागत लगाने की भी आवश्यकता नहीं होती है। सिर्फ इंटरनेट और साधारण उपकरणो जैसे मोबाइल फोन और हेड फोन जैसे उपकरणों और तेज़ इंटरनेट से ही प्रारम्भ कर सकते है यदि लैपटाप हो तो और ही अच्छा रहता है। 
2- भोजन बेचना - यदि आप पाक कला में निपुण है और अलग अलग प्रकार के पकवान बनाने में आपकी रुचि रहती है तो आपके के लिए इस क्षेत्र मे शानदार अवसर है और इसमे लाभ भी अधिक है और प्रारम्भ इसका सेट अप भी लगाने की भी जरूरत नहीं होती है , अर्थात यह व्यापार प्रारम्भ करने में बहुत कम लागत होती है। इस व्यापार को प्रारम्भ में आप कुछ छः -सात  डिश का चयन कर लें और प्रति दिन एक डिश तैयार करके उसे अच्छे से सजा कर कुछ तशवीरें निकले और अपने सभी व्हाट्स अप ग्रुप और फ़ेस बूक आदि सोशल मीडिया अकाउंट पर  मूल्य के साथ पोस्ट कर दें , कुछ दिनों के बाद आपको स्वतः ही ऑर्डर मिलने शुरू हो जाएंगे, भोजन के व्यापार में स्वाद और शुद्धत्ता अधिक महत्वपूर्ण होती है, यदि आपने एक बार यह स्थापित कर दिया तो कस्टमर लगातार आएंगे , आप अपनी टिफ़िन सर्विस और घर पर यदि जगह हो तो एक छोटा सा डाइनिंग एरिया बना कर लोगों को घर पर ताज़ा खाना भी सर्व कर सकते है। चाहें तो अपने लिए कस्टमर बढ़ाने के लिए स्विग्गी और ज़ोमटो जैसे ऑनलाइन फूड सर्विस प्रदाताओं की सेवाएँ भी ले सकते हैं । फूड व्यापार यदि छोटी शुरुवात से किया जाए तो कभी भी घाटे का सौदा नहीं होता है । फूड व्यापार प्रारम्भ करने के लिए एक साधारण क्षेत्रीय निगम द्वारा फूड लाइसेन्स लेना होता है। यदि आप चाहे तो पापड़ , बड़िया , चटनी और आचार भी बना का बेच सकते हैं। सूखे पिसे मसाले का भी व्यापार घर से किया जा सकता है, केक और बर्थड़े पार्टी का भी व्यापार संभव और शानदार है।

3- व्हाट्स अप/ फ़ेसबूक  मार्केटिंग -  इंटरनेट युग में व्हाट्स अप प्लेटफॉर्म  ने असीमित संभावनाएं उत्पन्न की हैं। व्हाट्स अप पर ग्रुप बना कर आप कोई भी वस्तु की मार्केटिंग कर सकते हैं जैसे रेडीमेड कपड़े , घरेलू सामान सजावट के शो पीस आदि बेचा जा सकता है। विभिन्न सजावटी समान जैसे फूल - पेंटिंग आदि घर पर बना कर व्हाट्स अप समूहों और फ़ेसबुक पर बेच कर भी आय की जा सकती है। इसके अतिरिक्त आर्टिफ़िश्यल ज्वेलरी और रियल इस्टेट की भी मार्केटिंग आप फ़ेस बुक और व्हाट्स अप्प पर कर सकते हैं ।

4- मल्टी लेवेल मार्केटिंग - मल्टीलेवेल मार्केटिंग  का क्षेत्र अपने बेहतरीन क्वालिटी के प्रॉडक्ट और घर से आय के शानदार अवसर के रूप में स्थापित है , यदि आपको दोस्त बनाना , लोगों से बातें करना और मिलना जुलना पसंद है तो घर बैठे यह व्यापार आपके लिए कम पूंजी या लगभग न के बराबर इनवेस्टमेंट से प्रारम्भ किया जा सकता है। सितम्बर 2016 में भारत सरकार की ओर से सकारात्मक गाइड लाइन आने के बाद से व्यापार की इस विधा ने अपने को और अधिक स्थापित कर लिया है।  इंटर नेट के आने के बाद से मल्टीलेवेल मार्केटिंग में कार्य करना बहुत आसान हो गया है , घर से ही ऑन लाइन मीटिंग्स मे शामिल होकर और लोगों से बात करके एक बड़ा ग्राहक समूह तैयार किया जा सकता है और बेहतरीन आय भी कर सकते हैं । मल्टी लेवेल मार्केटिंग को डाइरेक्ट मार्केटिंग भी कहते हैं । इस क्षेत्र में सफलता के लिए संस्था के उत्पादों की जानकारी और प्रशिक्षण का बहुत महत्व होता है। आप किस व्यक्ति के साथ इस व्यापार को प्रारम्भ कर रहे हैं यह भी आवश्यक है , अधिकतर लोग इस फील्ड की संस्था को अपने संबंधियों या फिर पड़ोसियों के कहने पर उन्हें सम्मान देने के लिए जॉइन कर लेते है किन्तु कार्य कैसे करना है और कैसे आय कर सकते हैं यह नहीं जानते है और  ना ही जानने का प्रयास करते हैं, यदि प्रशिक्षण और सक्षम सीनियर को फॉलो कर लें तो यह घर से लगभग बिना लागत के किया जाने वाला शानदार व्यापार है।  

5 - शेयर ट्रेडिंग - यदि आपकी रुचि कॉमर्स फील्ड में है तो आप विभिन्न कंपनियो के शेयर की प्रतिदिन ट्रेडिंग कर के भी आप आय कर सकते हैं , इस फील्ड में निवेश से पूर्व सभी पहलू भलीभाँति सीख ले बहुत से ट्रेडिंग फ़र्म आपको प्रतिदिन टिप्स देती है और आप विशेष टीवी चैनल पर एनालिसिस देख कर शेयर ट्रेडिंग से भी आय कर सकते है यदि आपको इस क्षेत्र में सफलता मिलती है तो आप दूसरों को भी ट्रेडिंग टिप्स देकर अर्निंग कर सकते हैं।  शेयर ट्रेडिंग के लिए भारतीय बाज़ार और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार का विकल्प उपलब्ध है । इस क्षेत्र में प्रवेश से पूर्व कुछ दिनों तक किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें , बाज़ार के उतार- चढ़ाव और व्यवहार को भी अवश्य देखें । सोच समझ और रुचि के साथ ट्रेडिंग करने पर एक शानदार आय घर बैठ कर कर सकते हैं।

6- क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग और निवेश - आजकल की रुचियों और तकनीक के विस्तारीकरण के दौर में क्रिप्टो करेंसी में निवेश और ट्रेडिंग करके भी शानदार आय की जा सकती है । क्रिप्टो करेंसी ब्लॉक-चेन आधारित डिजिटल मौद्रिक विकल्प है, वास्तविक क्रिप्टो करेंसी  पर किसी व्यक्ति विशेष , संस्था अथवा देश का आधिपत्य नहीं होता बल्कि यह एक समूह बेस अर्थात कम्यूनिटी के द्वारा स्वीकृत होती है , कम्यूनिटी के सदस्यों के बीच मांग और बिक्री (DEMOND & SUPPLY ) के आधार पर इसका मूल्य निर्धारित होता है , यह असीमित संभावनाओं का क्षेत्र हैं , जोकि अनुभव और  अधध्यन के आधार पर बहुत अधिक लाभ दे सकता है । लेख लिखने के समय अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में लगभग 10,000 + की संख्या है साथ ही कई स्थापित भारतीय क्रिप्टो मुद्राएँ भी हैं । क्रिप्टो की ट्रेडिंग के लिए बहुत से एक्स्चेंज हैं, जिनमें भारतीय और अंतराष्ट्रीय एक्स्चेंज है, इन पर ट्रेडिंग की जा सकती है , और इस विषय पर ज्ञान और सहायता के लिए बहुत सा साहित्य यूट्यूब और गूगल पर उपलब्ध है। सभी  सोशल मीडिया के प्लेट फॉर्म पर ऐसे ग्रुप्स उपलब्ध है जहां से आप क्रिप्टो ट्रेडिंग के टिप्स प्राप्त कर सकते हैं। क्रिप्टो की ट्रेडिंग 24X7 प्रतिदिन चलती है , अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी मनचाहे समय में क्रिप्टो ट्रेडिंग कर सकते हैं। ध्यान रहे कि जिस भी क्षेत्र में अत्यधिक लाभ होता है , जोखिम भी उसी क्षेत्र में होता है।

7- कंटैंट राइटिंग -  यदि आप की रुचि लेखन के क्षेत्र में है तो कंटैंट राइटिंग का क्षेत्र आपके लिए अनुकूल है । इस फील्ड में निपुड़ लोगों की बहुत आवश्यकता है। बस जरूरत है आपको अपने लेखन को और अधिक पैना करने कि , निखार के लिए आप विभिन्न सोशल मीडिया पर अपने लेख लिखते रहें और विभिन्न विषयों पर लेख डालते रहें , तथा अपनी प्रोफ़ाइल कंटैंट रायटर के रूप में विकसित करें ।  यह क्षेत्र भी अनुभव कि कद्र करता है । जितना ज्यादा आप लिखेंगे और पोस्ट करते रहेंगे आप उतना ज्यड़ा स्थापित होते जाएंगे और आज तकनीकी युग में घर बैठकर भी इस कार्य को कर सकते हैं । लेखन हेतु आप प्रारम्भ में आप अपना ब्लॉग भी प्रारम्भ कर सकते है। यदि आप कहानी लिखने में रुचि रखते है तो भी कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं , जहां आप अपनी कहानियाँ लिख कर पोस्ट कर सकते हैं।

8- डिजिटल डिज़ाइनिंग - यदि आप कि अभिरुचि विभिन्न प्रकार कि आकृतियाँ उकेरने कि है तो डिज़ाइनिंग का  क्षेत्र भी संभावनाओं से भरा है।आजकल डिज़ाइनिंग लगभग लगभग डिजिटल ही होती है ।  इस क्षेत्र में आय के लिए आपको सीधे सॉफ्टवेर बनाने की कंपनियों को संपर्क करे अपनी काबलियत के प्रतिरूप दिखाने  होंगे तत्पश्चात आपको काम  मिलने लगेगा । इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रिंटिंग प्रैस में भी प्रतिदिन डिज़ाइनिंग का कार्य आता है , आप अपनी योग्यता यदि इस क्षेत्र में स्थापित कर लेते हैं तो आपके पास कभी भी कम कि कमी नहीं रहेगी।   यह कार्य भी घर बैठ कर आप अपने मन चाहे समय में कर सकते है। कोरल - फोटोशोप आदि सॉफ्टवेर पर आप डिजिटल डिज़ाइनिंग कर सकते है , बहुत से छोटे कौर्सेस कर के भी आप डिज़ाइनिंग सीख कर स्वरोजगार विकसित कर सकते है।
   
  इसके अतिरिक्त और भी बहुत से क्षेत्र के कार्य है जिनको आप घर से कर सकते है और स्वरोजगार सृजन कर सकते हैं। यदि आपके पास भी कोई ऐसा आइडिया है तो इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में  अपने नाम के साथ सुझाएँ , ताकि अन्य लोग भी आपके सुझाव का लाभ  ले सकें।  MULTILEVEL MARKETING , REAL ESTATE और CRYPTO CURRENCY के क्षेत्र में कार्य करने के लिए आप मुझसे भी सलाह ले सकते है। संस्थाए संबन्धित विषय पर ट्रेनिंग हेतु भी संपर्क करें ।  धन्यवाद

Mahendra Srivastastava
Mobile-+91- 99 18 80 05 22
        +91- 93 35 92 84 49 

TELEGRAME - @mahendrasrivastava

YOUTUBE CHANEL - 

https://www.youtube.com/channel/UCszi2oUO8vLwQxYw1K48xRw?view_as=subscriber

https://www.facebook.com/mpsri 

https://www.facebook.com/MSBRAITRAIN/
https://twitter.com/mpxl_1070
http://www.mahendrasrivastava.blogspot.in/
http://www.linkedin.com/pub/mahendra-srivastava/37/3b8/597
  mpsri23@gmail.com