Sunday 29 November 2015

Wednesday 11 November 2015

"TEAM - THE CASH BOX "

DAILY DIARY :-

       टीम आधारित व्यवसाय पूर्णतया संयम आधारित होता है । संयम के लिए अनुसाशन अत्यंत आवश्यक है । यदि आप चाहते है कि  आपकी टीम स्वयं अनुशासन  हो तो इसके लिए उदाहरण स्वरूप आपको खुद आगे आना होगा और अनुशासन में  रहना होगा ।  अनुसाशन के लिए हमेशा अपने आप को समय के अनुसार ढालना ही आसान और एकमात्र विकल्प है। क्योंकि सर्वविदित है कि समय को कभी भी नियंत्रित नहीं किया जा सकता है ,स्वयं को ही समय के अनुसार नियंत्रित करके समय का बेहतर उपयोग किया जा सकता है। समय सबके लिए ही निश्चित और निर्धारित है, उसी का व्यवस्थित रूप मे उपयोग करके हम समय का सम्पूर्ण दोहन कर सकते है । प्रारम्भ में  समय के अनुसार चलने के लिए प्राथमिक स्तर  पर लौटना पड़ेगा । अर्थात समय के अनुसार अपने को ढालने के लिए दैनिक डायरी बनानी होगी। प्रतिदिन सवेरे और रात्री मे डायरी के अनुसार कार्य करने का अभ्यास डालना होगा । धीरे धीरे आप इसके अभ्यस्त होने लगेंगे। और इसकी अहमियत भी आपकी दिनचर्या में बढ़ जाएगी । कुछ समय पश्चात आप बिना डायरी के भी व्यवस्थित कार्य करने मे समर्थ होंगे । 

Tuesday 10 November 2015

Dear Friends,
   Wish you a very happy festive season.
    May Goddess Laxmi Bless You, Your Family & Friends
    All The Best