Friday, 9 September 2011


जब यहाँ मुंबई में हमने EOW और आझाद मैदान में धरना दिया था तब मिडिया को भी आमंत्रित किया था और तब एक जाने-माने न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर ने अपने निजी ख़यालात हमारे से शेयर किये थे.....उन सज्जन का कहना था... हमारे इतना हल्ला मचने के बाद भी अगर स्पीक एशिया बंद नहीं हो रही है तो ये बहोत बड़ा अजूबा है , अगर स्पीक एशिया की सबसे बड़ी ताक़त है तो वह है उस के प्रति पेनेलिस्तो का विश्वास ..और जब तक ये विश्वास रहेगा स्पीक एशिया का कुछ नहीं बिगड़ेगा..... हमारी मिडिया ने अब तक कितनी कम्पनी यों को ताले लगवा दिए ..लेकिन स्पीक एशिया पर लोंगो का विश्वास सच में एक अदभुत मिसाल है ...अगर स्पीक एशिया इस संकट से उबार कर फिर से शुरू हो गयी तो मै खुद इस में जुड़ना चाहूँगा ......... दोस्तों ये बोल थे उस न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर के...जिस चैनल पर हमें बदनामी के सिवा कुछ नहीं मिला था बस दोस्तों यही विश्वास कायम रखना ..बहोत ही जल्द पे-आउट को लेकर एक बड़ी खबर आनेवाली है........इस से ज्यादा मै कुछ नहीं कह सकता..

friends , updates also available on www.aispa.co.in

No comments: