Monday, 4 June 2018

PRECIOUS SPEAKING



Introduction -
यह एक ट्रेनिंग मॉड्यूल है ,जिसको काफी शोध,अनुभव और संकल्प के साथ तैयार किया गया है। रियल एस्टेट और डायरेक्ट मार्केटिंग के लिए अत्यन्त उपयोगी और आवश्यक मॉड्यूल है।
उद्देश्य- बहुधा यह देखा गया है कि हमारी फील्ड फोर्स मेहनत से कार्य करती है , किन्तु किस जगह क्या बोलना है यह नहीं पता होता है । PRECIOUS SPEAKING में सदस्यों को प्रैक्टिकल सही बोलने का अभ्यास कराया जाता है, और साथ ही साथ तकनीकी रूप से सक्षम भी किया जाता है। यह मोड्यूल 4 से 6 घंटो में बारीक से बारीक़ बिंदुओ को लेकर उनपर छोटे छोटे अभ्यास सत्रों के साथ किया जाता है।
OUTPUT - जिन भी संस्थाओ में यह मॉड्यूल किया गया है वहाँ की sale पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है।
  अपनी संस्था के लिए यह मॉड्यूल बुक करने के लिए शीघ्र संपर्क करें-            महेंद्र श्रीवास्तव   
बिज़नेस मेंटर & परफॉर्मेंस कोच
09335928449
09918800522
mpsri23@gmail.com

No comments: