Monday, 8 March 2021

मीटिंग या इवैंट कैसे प्रमोट करें ?


किसी भी नेटवर्क आधारित व्यापार के लिए किए जाने वाले कार्यक्रम का सपूर्ण लाभ लेने में  बहुधा अधिकांश लोग सक्षम नहीं होते हैं, इसका सीधा कारण जानकारी का अभाव या फिर किए जाने वाले कार्य के प्रति सम्पूर्ण निष्ठा और समर्पण की कमी होता है। लेकिन अधिकतर लोग केवल सही कार्य पद्धति अर्थात कैसे किसी इवैंट को अपने लिए कैसे सार्थक किया जाता है, यह जानकारी ही नहीं रखते हैं, इसी कारण से बार बार अच्छे अवसर होने के बावजूद अपनी टीम को बहुत बड़ा नहीं कर पाते हैं और सफलता से वंचित रह जाते हैं।    यदि आपके साथ भी अक्सर ऐसा हो रहा है तो निम्न बिन्दुवों को अपनी कार्य शैली में सम्मिलित करें और अपनी सफलता सुनिश्चित करें -

·       इवेंट मे आप होस्ट ( स्वागती  ) बन कर सम्मिलित हों नाकि गेस्ट (आगंतुक ) बन कर

·       इवेंट से पूर्व अपने संभावित ग्राहकों (prospect) की सूची बना लें ।

·       संभावित ग्राहक यदि आस पास के हैं तो स्वयं मिलकर या दूर के हैं तो विडियो कॉल माध्यम से आमंत्रित करें ।

·       अपने अतिथियों को आपके इस संस्था से जुडने का कारण स्पष्ट रूप से बताएं , यह भी बताएं कि आपकी संस्था दूसरों से किस प्रकार अलग है।

·       अपने संभावित ग्राहकों के आम जीवन से जुड़ी आर्थिक समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनें और उन्हे यह आश्वस्त करें कि उनकी समस्याओं का समाधान आपके साथ आपकी संस्था से जुड़ कर ही हो सकता है।

·       प्रत्येक से सीधे मिलकर संजीदा होकर अपनी संस्था और उससे होने वाले लाभ की संक्षिप्त विवरण साझा करें । सम्पूर्ण ज्ञान देने से बचें , सिर्फ विशेषताओ का उल्लेख करें ।

·       इवैंट आपके लिए बहुत अधिक  महत्वपूर्ण है यह अहसास करें और अपने परिवार को भी इसके प्रति संजीदा कर दें और अपने संभावित ग्राहकों (प्रोस्पेक्ट ) को भी इवैंट कि महत्वत्ता का अहसास करा दें ।

·       ईवेंट में जीवंत होकर सम्मिलित रहें , अपने मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत करें ।

·       अपने गेस्ट को अहसास कराएं कि आप अपनी संस्था के महत्वपूर्ण सदस्य हैं।

·       इवैंट चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन  आपके लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है ।

·       इवैंट की तैयारी अर्थात लोगों को आमंत्रित करना  पहले से करते रहें, और इवेंट के दिन प्रातः काल से ही लोगों को फोन कॉल से रिमाइंडर देते रहें।

·       इवैंट में सदैव समय से उपस्थित रहें । यदि कार्यक्रम ऑनलाइन है तो विडियो ऑन करके प्रसन्नचित मुद्रा में रहें ।

·       इवैंट चाहे ऑफलाइन हो या ऑनलाइनआपकी वेषभूषा और सकारात्मक उपस्थिति टीम को उत्साहित करती है।

·       इवैंट के बाद सभी से फोन कॉल और व्यक्तिगत माध्यम से फॉलो अप करें , सही प्रकार से सही समय पर किया गया फॉलो अप से ही संभावित ग्राहक आपके लिए व्यापार में परिवर्तित होता है ।
सनद रहे कि इवेंट में आपके और आपकी टीम के अधिक से अधिक संख्या ही आपके नेटवर्क व्यापार कि सफलता का आधार होता है, आपके व्यक्तिगत गेस्ट अधिक होने से आप अपनी टीम के लिए भी उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। आशा है आप उपरोक्त लेख का अनुसरण करके अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे ।