लीडर शब्द अपने आप में ही महत्वपूर्ण है , एक समर्थ लीडर में निम्न महत्वपूर्ण गुण होते हैं।
- लीडर जिम्मेदार व्यक्ति होता है
- अपने समूह का सामने से नेतृत्व करता है ।
- लीडर के पास अपनी एक योजना होती है ।
- लीडर अपनी टीम और दुनिया के लिए उदाहरण प्रस्तुत करता है ।
- लीडर एक सच्चा और अच्छा performer होता है ।
- लीडर अपने कार्यक्षेत्र का सम्पूर्ण ज्ञान रखता है और संबन्धित विषय पर सम्पूर्ण अधिकार रखता है ।
- लीडर लक्ष्य के अनुसार अपनी कार्यशैली नियमित करता है ।
- लीडर का हृदय विशाल होता है , बड़े लक्ष्य के लिए बहुत सी छोटी छोटी बातों से परे होता है ।
- लीडर अपनी टीम के प्रत्येक सदस्य का आदर और सम्मान करता है ।
- लीडर से टीम होती है , टीम से लीडर नहीं ।
- लीडरशिप के गुण जन्मजात नहीं होते वरन परिश्रम, सीखने की ललक और सफलता हेतु aggression से लीडरशिप के गुण प्रकट होते हैं ।
- लीडर अपनी कमजोरियों और मजबूती को समझ कर, अपने आचरण के प्रभावी गुणों का विकास करता है।
- लीडर अपनी टीम के प्रत्येक सदस्य के गुणों के अनुसार उन्हे कार्य सौपता है।
- लीडर में अपनी टीम के सभी सदस्यों से परिणाम निकालने की क्षमता रखता है ।
- लीडर हर संभव चुनौती स्वीकार करने को तत्पर रहता है ।
Mahendra Srivastastava
Mobile-+91- 99 18 80 05 22
+91- 93 35 92 84 49
https://www.facebook.com/ mpsri
+91- 93 35 92 84 49
https://www.facebook.com/